उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि ने जमकर बरपाया कहर, फसलों को नुकसान से किसान परेशान - गेहूं

बरेली में मौसम ने तेवर बदल लिए हैं, जिसकी वजह से जिले के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. यहां ओलावृष्टि के कारण सरसों, चना और गेहूं की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि ने जमकर बरपाया कहर

By

Published : Feb 28, 2019, 9:26 AM IST

बरेली : यूपी के कई जिलों में अचानक मौसम बदलने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं और बाद में आसमान से ओले गिरने के कारण पूरी फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई.

ओलावृष्टि ने जमकर बरपाया कहर
जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान सरसों, चना और गेहूं की फसलों को हुआ है. वहीं, ओले गिरने की वजह से जिले के गांव में पूरा नज़ारा बदल गया है. यह सब देखकर सभी किसान परेशान हो गए हैं.

परेशान किसान काशीराम ने कहा कि अचानक ओले पड़ने से सारी मेहनत बर्बाद हो गई. ऐसा पहली बार हुआ है कि आधे घंटे तक आसमान से आफत बरसी है. काशीराम ने बताया कि ओला पड़ने से सबसे ज्यादा सरसों, गेहूं और चने की फसल बर्बाद हुई है.

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. इस ओलावृष्टि ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details