बरेलीः हाफिज गंज थाना क्षेत्र एक डनलप चालक किसान को बाइक सवार को सड़क पर साइड न देना महंगा पड़ गया. मंगलवार को साइड न देने को लेकर बाइक सवार और डनलप चालक किसान के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बाइक सवार ने डनलप चालक के गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.
क्षेत्राधिकारी नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि हाफिज गंज थाना क्षेत्र के नौआ नगला गांव का निवासी (25) परमवीर अपने डनलप से गन्ने को ओसवाल चीनी मिल ले जा रहा था. वह नहर के पास पहुंचा था, तभी सामने से दूसरे गांव का रहने वाला(40) पोथीलाल अपनी बेटी के साथ बाइक से आ रहा था. रास्ता संकरा होने के चलते सड़क पर साइड न देने को लेकर डनलप चालक परमवीर और बाइक सवार पोथी लाल में झगड़ा हो गया.
झगड़ा काफी बढ़ गया, तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया और दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए. आरोप है कि पोथीलाल सड़क पर साइड न देने से इतना नाराज हुआ कि वह घर जाकर अपनी बेटी को छोड़कर अवैध तमंचे के साथ लौट कर आया. इसके बाद पोथीलाल ने डनलप चला रहे परमवीर के कनपटी पर तमंचा टेंककर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारते ही आरोपी पोथीलाल मौके से फरार हो गया.