बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार को घण्टों गहमा-गहमी का माहौल रहा. किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों और अलग-अलग किसान संगठनों के लिए टोल फ्री करने की मांग की गई. प्रशासन ने किसी तरह किसानों और टोल प्लाजा प्रबंधन तंत्र के बीच वार्ता कराकर आंदोलनकारियों को शांत कराया.
बेरेली जिले के NH 24 पर बुधवार को घण्टों किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. टोल कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप किसान नेताओं ने लगाया. वहीं एलान प्रदर्शन करते हुए टोल पर घण्टों जमे रहे. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं पुलिस अफसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी किसान संगठनों को घण्टों समझाते रहे. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और संगठनों के नेताओं ने कहा कि टोल प्लाजा पर किसानों के साथ बदसलूकी अक्सर होती है. इस दौरान टोल पर कब्जा करके किसान संगठन बैठ गए. जैसे ही टोल पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई.