उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - भोजीपुरा थाना क्षेत्र

बरेली में खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
किसान की चाकू गोदकर हत्या

By

Published : Dec 18, 2022, 3:29 PM IST

बरेली: जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र (Bhojipura police station area) गांव में मिर्च के खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

किसान की मौत से परिजनों में कोहराम

मिली जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सुरला निवासी किसान जगदीश शनिवार रात करीब 8 बजे गांव के ही पास अपने मिर्च के खेत पर रखवाली के लिए गया था. इसी दौरान किसी ने जगदीश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. उसके शव को उसी के खेत के पास छोड़कर फरार हो गए. जब जगदीश खेत से अपने घर नहीं पहुंचा तो रविवार सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद परिजनों को खेत पर जगदीश का खून से लथपथ शव मिला.

किसान की चाकू गोदकर हत्या

आनन-फानन में घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई. परिजनों का कहना है कि मृतक जगदीश ने गांव के ही शमशाद से साढ़े तीन बीघा खेत वटाई पर लिया था. इसमे गांव के ही सुरेश के साथ मिल कर मिर्च की खेती कर रहा था. जगदीश की किसी से कोई रंजिश भी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-रायबरेली में आदित्य सिंह हत्याकांड के आरोपी के ढाबे पर चला बाबा का बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details