बरेलीः जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के टांडा सिकंदरापुर में एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव के भू-माफिया और उसके बेटे ने शुक्रवार को किसान टाकन लाल को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस वारदात से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है.
किसान के बेटे राजवीर का आरोप है कि गांव के मुखिया नत्थू लाल ने उसके खेत पर कब्जा करके गेंहू की फसल बो दी. जब यह बात किसान टाकन लाल (55) को पता चली, तो वह अपने बेटे राजवीर के साथ खेत पर पहुंचे. यहां मुखिया नत्थू लाल भी मौजूद था. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया. बेटे राजवीर का आरोप है कि मुखिया नत्थू लाल और उसके बेटे ने पिता किसान टाकन लाल को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए.