बरेलीः जनपद में पड़ोसी किसान की लापरवाही के चलते खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. पड़ोसी किसान ने अपनी फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार में करंट लगा रखा था. उसी करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी किसान पर मामला दर्ज कर लिया है.
मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र (Faridpur police station area) के गांव सिमरा का है. जहां बुधवार को गांव के धर्म वीर (40) अपने खेत में पानी लगा रहा था. वहीं, पास में ही धर्मवीर के पड़ोसी किसान रामअवतार ने अपने खेत में खड़ी फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार लगा रखा है. पड़ोसी किसान ने उसी तार में बिजली का करंट छोड़ दिया था. जिससे कोई भी आवार पशु उसके खेतों को नुकसान न पहुंचा सके. लेकिन उसी दौरान पड़ोस के खेत में पानी लगा रहे धर्मवीर को नहीं पता था कि उसके खेत के बगल वाले खेत के तारों बिजली का करंट दौड़ रहा है. जैसे ही उसका हाथ तार पर लगा तभी उसे बिजली का करंट लग गया. जिससे धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही किसान धर्मवीर के परिवार में कोहराम मच गया. बिजली के करंट लगने से मौत होने के बाद धर्मवीर के घर वालों ने पड़ोसी किसान रामअवतार और उसके बेटे राम खिलाड़ी के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.