उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: करंट लगने से किसान की मौत, पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए लगाए थे तार - बरेली में किसान की करंट से मौत

बरेली में एक किसान अपने खेत में पानी चलाने के लिए गया था. इस दौरान दूसरे किसान के खेत में लगे तारों में करंट दौड़ रहा था. इन्हीं तारों की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई.

किसान की मौत से परिजनों का बुरा हाल
किसान की मौत से परिजनों का बुरा हाल

By

Published : Jun 21, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 12:37 PM IST

बरेली:मीरगंज में खेत में जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए की गई तारबंदी में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. मृतक के भाई ने खेत स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

प्रभारी निरीक्षक संदीप त्यागी ने बताया किमीरगंज थाना क्षेत्र के वलुपुरा गांव निवासी हरीश कुमार सोमवार देर रात अपने खेत में पानी चलाने के लिए गया था. इसी दौरान गांव नथपुरा निवासी सत्यवीर ने अपनी धान की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत की तारबंदी करके उसमें करंट छोड़ रखा था. हरीश जब अपने खेत पर जा रहा था तो उसी समय वहां सत्यवीर की तारबंदी में करंट की चपेट में आ गया. इससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देता किसान का भाई

यह भी पढ़ें:उधारी के पैसों को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

हरीश का भाई खेत पर गया तो उसने परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन खेत पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 21, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details