बरेली:मीरगंज में खेत में जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए की गई तारबंदी में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. मृतक के भाई ने खेत स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
प्रभारी निरीक्षक संदीप त्यागी ने बताया किमीरगंज थाना क्षेत्र के वलुपुरा गांव निवासी हरीश कुमार सोमवार देर रात अपने खेत में पानी चलाने के लिए गया था. इसी दौरान गांव नथपुरा निवासी सत्यवीर ने अपनी धान की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत की तारबंदी करके उसमें करंट छोड़ रखा था. हरीश जब अपने खेत पर जा रहा था तो उसी समय वहां सत्यवीर की तारबंदी में करंट की चपेट में आ गया. इससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.