बरेलीः फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को कमरे में किसान की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मच्छर भगाने के जलाई गई आग से जलकर मौत की आशंका जता रही है. वहीं, मृतक किसान के परिजन हत्या का शक जाहिर कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.
फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रहने वाले लोचन(45) काफी लंबे समय से अपने गांव से कुछ दूर खेत में बने एक कमरे में रात को सोने जाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को भी हर दिन की तरह लोचन खेत पर बने कमरे में सोने गए थे और फिर रविवार किब सुबह को लौट कर नहीं आए.
किसान लोचन के काफी देर तक लौटकर नहीं आने के बाद जब उसके घर वाले खेत में बने कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. खेत में बने कमरे में 45 वर्षीय लोचन की जली हुई लाश पड़ी थी. कमरे में लोचन की लाश की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे श्यामपाल का कहना है कि उसके पिता की हत्या की गई है और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया गया है. फिलहाल किसी से रंजिश से भी इनकार किया जा रहा है.