बरेली : मंगलवार दोपहर को जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसलसोमवार सुबह 40 वर्षीय कफील अहमद नाम के शख्स कोबरेली के जिला अस्पताल मेंइलाजके लिए भर्ती कराया गया था. मंगलवार दोपहर कोकफील की जिला अस्पताल मेंमौत हो गई. मरीज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.
जानकारी देते सीएमओडॉ केएस सिंह. परिजनों नेडॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा किसही से इलाजन होने के कारण मरीजकी मौत हुई है. इसी बात को लेकर परिजनोंने डॉक्टरके खिलाफ जमकर हंगामा किया. मरीज कफील अहमद की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने घर मे कमाने वालाअकेला व्यक्ति था.
वहीं मामले को लेकर सीएमओडॉ केएस सिंह के बताया कि मरीजपूरी तरह से ठीकहो गया था और वह अपने परिवार वालोंसे बातचीतभी कर रहा था, लेकिन अचानक हार्ट फेल होने के कारण मरीज की मौत हो गई.