बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक परिवार दबंगों के डर से पलायन करने को मजबूर है. थाना शीशगढ़ के गांव कनकपुरी निवासी धनीराम ने अपना मकान बनाने के लिए नींव भरी थी. जो कि तहसील के कागजों में भी उनके नाम पर ही दर्ज है, लेकिन गांव के ही दबंग छेदा लाल और उनके परिवार ने रास्ते की मांग करते हुए नींव खोद डाली और ये सब बकायदा पुलिस की मौजूदगी में किया गया. जहां पुलिस मुकदर्शक बनी रही. पीड़ित परिवार ने वीडियो बनाकर सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
दबंगों से परेशान परिवार ने मामले की शिकायत एसडीएम बहेड़ी से की. एसडीएम ने लेखपाल की जांच रिपोर्ट में पीड़ित धनी राम की जमीन पर सड़क नहीं दर्शाने की बात कही और इंस्पेक्टर शीशगढ़ को मामले में जांचकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दबंगों ने हंगामा काटते हुए पुलिस की मौजूदगी में ही धनीराम के मकान की नींव खोद डाली. जहां पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.