बरेलीःजिले में फर्जी वीडियो से फसाद की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दी है. सीएम को भी यह फर्जी वीडियो ट्वीट किया गया. जांच में पता चला कि ये वीडियो एक साल पहले किसी अन्य मामले का है. पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी तरह के ऐसे वीडियो या फिर फर्जी अफवाह पर ध्यान न दें.
प्रदेश में इन दिनों कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में शरारती तत्वों ने बरेली में भी फसाद बढ़ाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल करने की कोशिश की. इस वीडियो में एक शख्स खुलेआम तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सीएम योगी को भी ट्वीट किया गया.
इस वीडियो को लेकर अफवाह फैली तो पुलिस सक्रिय हो गई. एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि वीडियो की जांच में पता चला कि यह वीडियो 9 मई 2021 का है. इसमें एक समुदाय के ही दो पक्षों में मांस बेचने को लेकर फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. बरेली में यह वीडियो फिर से वायरल किया गया है. बरेली पुलिस से राज पांडेय नाम के युवक ने यह वीडियो शेयर किया तो पुलिस ने उसे चेतावनी देते हुए नोटिस जारी कर दिया.
अफवाहों पर ध्यान न दें
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताई है. इसी के साथ ही एसएसपी ने अपील की है कि इस तरह के किसी भी वीडियो पर बरेली की जनता भरोसा न करे. अफवाह पर न तो ट्वीट करें और न ही ऐसी फोटो व वीडियो शेयर करें. पुलिस को तुरंत ऐसे लोगों की सूचना दें ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप