उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: 75 हजार रुपये की फर्जी लूट का खुलासा, मुनीम गिरफ्तार - बरेली

जिले में फर्जी लूट का ड्रामा रचने वाला खुद ही चोर निकला. गैस एजेंसी में काम करने वाले मुनीम ने रुपये हड़पने की नियत से लूट का नाम दे दिया. गैस एजेंसी के रुपये छुपाकर मुनीम अनिल ने लूट का ड्रामा रचा. खुद पैसे छुपा कर मालकिन को बताया कि कुछ बदमाश तमंचा दिखाकर पैसे लूट कर ले गए.

75 हजार रुपये की फर्जी लूट का खुलासा, मुनीम गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2019, 8:38 PM IST

बरेली: थाना देवरिया में पुलिस ने फर्जी लूट की वारदात को महज कुछ घंटों में खोल दिया.

  • सिदोहरा गांव में सरला देवी की गैस एजेंसी पर काम कर रहे मुनीम ने मालकिन को लूट की खबर बता कर पैसों को छिपा लिया.
  • वहीं सरला देवी ने लूट की सूचना पुलिस को दी.
    75 हजार रुपये की फर्जी लूट का खुलासा, मुनीम गिरफ्तार
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंसी पर काम करने वाले मुनीम अनिल कुमार से लूट की वारदात के बारे पूछा तो उसने बताया कि वह 75,000 रुपये जमा करने जा रहा था.तभी बाइक पर आए बदमाशों ने 75,000 रुपये लूट लिए और भाग गए .
  • भाग रहे बदमाश अपना 315 बोर का तमंचा और अपनी चप्पल जूते वहीं छोड़कर बाइक से भाग गए.
  • जब पुलिस ने सरला देवी से 75,000 रुपये के बारे में पता कराया तो पता चला कि वह केवल 35 हजार रुपए ही लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.
  • पुलिस ने मुनीम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने फर्जी लूट को स्वीकार किया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस को मुनीम की लूट की वारदात होने की बात गले नहीं उतर रही थी. तब हमने मुनीम से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. फिलहाल पुलिस ने कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा कर दिया और मुनीम के पास से 29,800 रुपये बरामद कर लिए है.
संसार सिंह एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details