उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने कटघर मुहल्ले में पिता-पुत्र द्वारा नकली मोबिल ऑयल बनाए जाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने दबिश दी तो नकली मोबिल ऑयल तैयार किए जाने का पर्दाफाश हुआ. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश.
नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश.

By

Published : Jul 17, 2021, 9:19 AM IST

बरेली:यूपी के बरेली जिले में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया पुत्र बीबीए का छात्र है. जो इस अवैध धंधे में अपने पिता का साथ दे रहा था.

बरेली के किला थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटघर मोहल्ले में रहने वाले हसीन अख्तर के घर छापा मारा. जहां घर के अंदर नकली मोबिल ऑयल बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री के अंदर केमिकल को मिलाकर नकली मोबिल ऑयल बनाकर उसे नामी-गिरामी कंपनियों के डिब्बे में पैक किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि वसीम नाम के लड़के को गिरफ्तार किया गया है. वसीम इस गोरखधंधे में अपने पिता का साथ देता था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार.

किला पुलिस को छापेमारी में 550 लीटर नकली मोबिल ऑयल और कई नामी कंपनियों के फर्जी स्टीकर बरामद हुआ है. नकली मोबिल ऑयल को नामी-गिरामी कंपनियों के रैपर और डिब्बों में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जाता था ताकि किसी को उसके नकली होने का शक न हो.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पिता-पुत्र ने बताया कि वे मोटे मुनाफे के चक्कर में नकली मोबिल ऑयल बनाकर उसे बरेली और आसपास की जगहों पर सप्लाई करते थे. किला थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले 6 महीने से नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे और उसमें इस्तेमाल होने वाले कैमिकल को मुरादाबाद और अन्य शहरों से खरीद कर लाते थे.

पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है और मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढें-वाराणसी: नकली रैपर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details