बरेली: जिले में तीन जालसाज युवकों ने एक युवक को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली. इतना ही नहीं जालसाजों ने खुद को आईपीएस अफसर बताकर उसे नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया. दारोगा के पद का नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जब पीड़ित युवक ने उसे ऑनलाइन चेक किया तो उसके साथ हुई जालसाजी का खुलासा हुआ, जिसके बाद पीड़ित युवक ने एसएसपी से शिकायत की तो सुभाषनगर थाने में तीन लोगों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
दरअसल, बरेली के सर्वोदय नगर निवासी विष्णु कुमार ने वर्ष 2016 में दारोगा भर्ती का फॉर्म भरा था. आंवला के वीरपुरा निवासी गब्बर सिंह ने उसे रामपुर गार्डन के रहने वाले दिलीप उर्फ टीटू और उसके भाई अजय चौहान से मिलवाया. दिलीप ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और विष्णु को पुलिस में भर्ती कराने का आश्वासन दिया. इसके बदले में इन तीनों ने विष्णु से आठ लाख रुपये ले लिए. बीती 14 सितंबर 2017 को लिखित परीक्षा हुई. रिजल्ट आने से पहले ही जालसाज ने उसे एक नियुक्ति पत्र दे दिया और बताया कि पूरी प्रक्रिया होने के बाद उसकी ट्रेनिंग भी होगी. परीक्षा का रिजल्ट जब आया तो वह फेल निकला.