बरेलीः जिले में भूमिगत बिजली की लाइन के फाल्ट चेक करने के लिए मंगाई गई लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान धमाका हो गया. इस दौरान वन मंत्री और बरेली मंडल की कमिश्नर सहित तमाम आला अधिकारी बाल बाल बच गए. धमका उस वक्त हुआ जब वन मंत्री और अधिकरी पास में ही मौजूद थे. वहीं, धमाके से एक लाइन मैन और एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत बरेली नगर निगम के द्वारा भूमिगत बिजली लाइन के फाल्ट तलाशने के लिए एक लोकेटर मशीन मंगाई गई है. सोमवार को मशीन का बरेली के रामपुर गार्डन में उद्घाटन किया जाना था. उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, बरेली मंडल के कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त सहित तमाम नगर निगम और जिले के अधिकारी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि उद्घाटन से पहले भूमिगत बिजली लाइन के फाल्ट तलाशने वाली मशीन का डेमो किया जाना था. जैसे ही डेमो करने के लिए लाइनमैन ने जमीन में हथौड़े के माध्यम से कुछ काम करने का प्रयास किया, तभी जोरदार धमाका हो गया. लाइनमैन बिजेंदर और एक अन्य व्यक्ति धमाके की चपेट में आ गया, जिससे वह मामूली रूप से घङायल हो गए.