बरेली:प्रदेश भर के साथ ही जिले में भी कोरोना के कहर के चलते जहां लॉकडाउन किया गया है तो वहीं इन दिनों पुलिस के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है. एक तरफ लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी है तो वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का जिम्मा भी इन पर है. इसको लेकर एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने बताया कि दोनों ही भूमिकाओं को पुलिस बखूबी निभा रही है.
ईटीवी भारत से बोले एडीजी बरेली जोन, 'दोहरी ड्यूटी करना बेहद चुनौतीपूर्ण' - बरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान लॉकडाउन के बीच कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने जानकारी दी.
ईटीवी भारत से बातचीत में बोले ए़डीजी जोन
एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पिछले दो महीनों में पुलिस बेहद मुश्किल ड्यूटी को निभा रही है. पुलिस के काम को चार भागों में बांटा गया है, जिनमें अपराध नियंत्रण, अपराध अनावरण, कानून व्यवस्था को बनाए रखना और जनता की शिकायतों का निस्तारण शामिल है. इन तमाम कार्यों के लिए करीब 40 से 50 फीसदी पुलिस तैनात की गई है. लॉकडाउन का पालन कराने में करीब 50 से 60 फीसदी पुलिस मुस्तैद है. इस कोरोना टाइम में पुलिस की ड्यूटी 12 घंटों से लेकर 15 घंटों तक कर दी गई है और साथ ही दो महीने से उनकी छुट्टियां रद्द हैं.
पुलिसकर्मी और जनता निभा रहे एक दूसरे का साथ
एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने पुलिसकर्मियों और जनता के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा कि ये सभी लोग लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का साथ दे रहे है. लॉकडाउन के चलते पीड़ित अपनी शिकायतों को लेकर अधिकारियों से नहीं मिल पा रहे, ऐसे में तमाम शिकायतकर्ता सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. साथ ही टेलीफोन के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. सभी की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है.