बरेली:राज्य सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी पूर्ववत शाम सात से सुबह सात बजे तक है, लेकिन बरेली मंडल में आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों के फैंसले ने तो पियक्कड़ों को और भी प्रसन्न कर दिया है. यहां आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को दस बजे रात्रि तक खोले रखने का फरमान सुनाया है.
कोरोना काल में आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र! दारूबाजों की बल्ले बल्ले
आबकारी महकमे ने बरेली मंडल में दारू के शौकीनों के लिए बड़ी दरियादिली दिखाई है. यहां मधुशालाओं को रात्रि दस बजे तक खोला जा रहा है. जबकि आम आदमी को सड़कों पर शाम सात बजे तक ही बिना किसी वजह के चलने की छूट प्रशासन ने दी है.
इस मुद्दे पर कई लोगों से राय ली गई तो लोगों ने लगभग मिलती जुलती प्रतिक्रियाएं दीं. इस बारे में युवा आईपीएस व एसपी सिटी का जिम्मा सम्भाल रहे रविन्द्र कुमार कहते हैं कि नाइट कर्फ्यू 7 बजे शाम से प्रभावी है. उन्होंने बताया कि ऐसे में शराब के ठेकों को 10 बजे खोला जा रहा है. कई बार लोग दारु खरीदकर घर लौटने की बात भी बताते हैं, उन्होंने बताया क्योंकि दस बजे तक शराब की दुकानें खुल रही हैं, तो पुलिस कर्मी ऐसे लोगों से कुछ नहीं कह पाते हैं.
इस बारे में जब हमने आबकारी विभाग के मंडलीय अधिकारी उप आबकारी आयुक्त राज शेखर उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही शराब के ठेकों की टाइमिंग बदलकर अब रात्रि दस बजे तक की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मंडल में अब रात्रि दस बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश दिया है. वहीं, महकमा मानता है कि अधिक समय तक मधुशाला खुलेंगी तो इससे राजस्व बढ़ेगा.