उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जुलाई में हो सकती हैं रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं - lockdown 5.0

यूपी के बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कराने को लेकर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक अधिकारियों को बातचीत के लिए 2 जून को बुलाया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने बताया कि हम लोग जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षाएं कराने पर विचार कर रहे हैं.

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 2, 2020, 3:07 PM IST

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कराने की तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन लगा हुआ है. दरअसल, विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 10 जून से 15 जून के बीच शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस महीने भी परीक्षा नहीं हो सकेगी.

अनलॉक-1 की गाइडलाइन आने के बाद के कुलपति अनिल शुक्ला ने परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक अधिकारियों को बातचीत करने के लिए 2 जून को बुलाया है. इसके बाद नई तारीख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जायेगा.

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सबद्ध 548 संस्थान हैं. इनमें स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो गई थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाओं को रोकना पड़ा.

शासन के आदेश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 से 15 जून के बीच परीक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव भेजा था. लॉकडाउन-5 की व्यवस्थाएं आज से लागू हो गई हैं. इसमें भी शैक्षिक संस्थान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में विश्वविद्यालय जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षाएं शुरू कराने पर विचार कर रहा है.

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने बताया कि उम्मीद थी की लॉकडाउन खुल जायेगा, इसलिये 10 से 15 जून के बीच परीक्षा कराने के प्रस्ताव शासन को भेजा था. अब लॉकडाउन-5 की नई गाइडलाइन में शैक्षिक संस्थाओं को नहीं खोला गया है. इसलिए हम लोग जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षाएं कराने पर विचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details