उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में लेनदेन के विवाद में पूर्व प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या...पढ़िए पूरी खबर - Sirauli police station news

बरेली में लेनदेन के विवाद में पूर्व प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ईटीवी भारत
बरेली में लेनदेन के विवाद में पूर्व प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 12, 2022, 10:06 AM IST

बरेलीःजिले के थाना सिरौली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पूर्व प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हत्या की वजह लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सिरौली थाना क्षेत्र के मुगलपुर गांव के पूर्व प्रधान सोमपाल वर्मा के भाई तेजपाल ने तीन साल पहले एक प्लाट खरीदने के लिए गांव के सत्यवीर को एक लाख रुपए उधार दिए थे. तीन साल बीतने के बावजूद सत्यवीर ने न तो पैसे वापस किए और न ही प्लाट दिलवाया. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने यह जानकारी दी.

आरोप है कि शुक्रवार देर रात तेजपाल अपने भाई रामपाल के साथ बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने पूर्व प्रधान के भाई तेजपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कई गोलियां लगने से तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहे भाई रामपाल को आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक तेजपाल के भाई सोमपाल की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद

सिरौली थाने के एसएचओ अश्वनी सिंह ने मुकदमा दर्ज कर रात में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें तेजपाल की कई गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो आरोपी आराम सिंह और सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details