बरेलीःजिले के थाना सिरौली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पूर्व प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हत्या की वजह लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सिरौली थाना क्षेत्र के मुगलपुर गांव के पूर्व प्रधान सोमपाल वर्मा के भाई तेजपाल ने तीन साल पहले एक प्लाट खरीदने के लिए गांव के सत्यवीर को एक लाख रुपए उधार दिए थे. तीन साल बीतने के बावजूद सत्यवीर ने न तो पैसे वापस किए और न ही प्लाट दिलवाया. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था.
आरोप है कि शुक्रवार देर रात तेजपाल अपने भाई रामपाल के साथ बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने पूर्व प्रधान के भाई तेजपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कई गोलियां लगने से तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहे भाई रामपाल को आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक तेजपाल के भाई सोमपाल की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.