बरेली:दो अक्टूबर को जहां पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Father of the Nation Mahatma Gandhi and former Prime Minister Lal Bahadur Shastri)की जयंती मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर बरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री समेत सात महापुरुषों की प्रतिमाएं गंदे पानी में पड़े रहने को मजबूर हैं. जिस पार्क में सात महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं, वह पार्क एक तालाब की तरह बन चुका है और उसी तालाब के बीच में महापुरुषों की प्रतिमाएं हैं.
यहां किसी ने नहीं दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि बरेली के जोगी नवादा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कॉलोनी में एक पार्क बना है और इस पार्क में हमारे देश के महापुरुषों की सात प्रतिमाएं लगी हैं. इन प्रतिमाओं की हालत देखकर हर कोई शर्मिंदा हो जाता है, पर अधिकारियों को पार्क की हालत दिखाई नहीं देती.
इस पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस और जवाहरलाल नेहरू नेहरू जैसे सात महापुरुषों की प्रतिमाओं को बरसों पहले लगाया गया था. पार्क में महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ-साथ एक मंदिर भी है, जहां लोग पूजा-पाठ को आते हैं, लेकिन इस पार्क के जिस हिस्से में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं, वहां पूरा पार्क तालाब में तब्दील हो चुका है.
महापुरुषों की प्रतिमाएं इलाके के नाले में बहने वाले गंदे पानी में डूबी हुई हैं. पार्क में चारों तरफ गंदा पानी भरा है और गंदगी की भरमार है. ऐसी गंदी की बीच हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों की प्रतिमाएं रहने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें - आजादी के 75 साल : स्वतंत्रता की कहानी में सेवाग्राम आश्रम का अहम योगदान
स्थानीय लोगों की मानें तो इस पार्क को बरसों पहले बनाया गया था, जहां बड़े अरमान से कॉलोनी मे देश के महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई थी, पर पिछले कई सालों से पार्क में इलाके का गंदा पानी भरा रहता है और पार्क न रहकर एक तालाब जैसा बन गया है और उसी तालाब के बीच में महापुरुषों की प्रतिमाएं हैं.
स्थानीय निवासी सुरेश राठौर ने बताया कि पूरा देश आज यानी दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मना रहा है. लेकिन हमारे देश की विडंबना है कि बरेली के इस पार्क में इन दोनों महापुरुषों के साथ ही अन्य कई महापुरुषों की प्रतिमाएं गंदगी तले पड़े होने को मजबूर हैं और यहां के अधिकारियों को यह नहीं दिख रहा है. हालांकि, नगर निगम से कई बार शिकायत भी की गई पर अभी तक कुछ नहीं हुआ.
पार्क में बने मंदिर के पुजारी धर्म कृष्ण मिश्रा बताते हैं कि यहां की स्थिति बहुत ही खराब है या नालियों का पानी पार्क के अंदर आता है. महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं. वहां गंदा पानी चारों तरफ भरा हुआ है. इन महापुरुषों की प्रतिमाओं पर कभी भी माल्यार्पण नहीं होता. कोई भी इनकी तरफ देखने को भी नहीं आता. नगर निगम के लोग कई बार आए और देख कर चले गए.
वहीं, नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही वे खुद पार्क में जाकर महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास की गंदगी को देखेंगे और इस समस्या को दूर कराने की कोशिश करेंगे.