बरेलीःजिले में किन्नर समाज लगातार समाज के अंदर अपनी भागीदारी निभाता जा रहा है. चाहे वह चुनाव का मुद्दा हो, चाहे सरकार की योजनाओं को आगे ले जाने का कार्य हो. अब किन्नर समाज अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए भी बढ़-चढ़कर आगे आने का कार्य कर रहा है. बरेली में काजल किन्नर ने राम भक्तों की टोली बुलाकर 2100 रुपए का सहयोग अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए दिया.
राम मंदिर निर्माण में किन्नरों ने भी किया सहयोग - बरेली की खबर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किन्नरों ने भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग दिया है. इसकी लोगों ने प्रशंसा की है.
बधाइयों में मिलने वाले रुपए सौंपे
शादी की खुशियों और बच्चों के जन्मदिन में लोगों से बधाइयां लेकर उनसे मिलने वाली कुछ धन राशि को दान में देने का कार्य बरेली जिले में किन्नर समाज ने किया है. बरेली की रहने वाली किन्नर काजल ने अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए 2100 रुपए की राशि रविवार को विश्व हिंदू परिषद और संघ से जुड़ी संस्था को सौंपी. काजल किन्नर का कहना था अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर के लिए धनराशि देकर अपने आप को धन्य मान रही हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम का अनूठा और भव्य मंदिर अयोध्या में बने, ऐसी हम सब लोगों की मनोकामना है. राम मंदिर निर्माण से जुड़ी हुई स्थानीय संस्था की डॉ. मीनाक्षी सक्सेना और उनकी टीम ने काजल किन्नर के घर पहुंच कर उनसे राम मंदिर निर्माण के लिए 2100 रुपए धनराशि का सहयोग लिया और उन्हें मिठाई भी खिलाई.