उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करगिल दिवस: शहीद की पत्नी का सपना, बेटी सेना में जाकर करे देश की सेवा - ईटीवी भारत ने कारगिल दिवस पर किया शहीदों को याद

देश करगिल दिवस की 20वीं सालगिरह मना रहा है. इस जंग में हमारे कई सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी. इनमें से ही एक बरेली जिले के शहीद हवलदार हरिओम सिंह भी हैं. ईटीवी भारत ने करगिल दिवस पर उन्हें भी याद किया.

करगिल युद्ध में शहीद हुए थे हरिओम सिंह.

By

Published : Jul 26, 2019, 4:57 PM IST

बरेली:करगिल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने जनपद के जवान हरिओम सिंह को याद किया. शहीद जवान हरिओम सिंह की पत्नी गुड्डो देवी ने उनकी शहादत को याद करते हुए बताया कि देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.

करगिल युद्ध में शहीद हुए थे हरिओम सिंह.

करगिल दिवस पर स्पेशल-

  • बरेली के जवान हरिओम सिंह ने भी करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को देश के लिए निछावर किया था.
  • वह उधमपुर में सेना के हवलदार पद पर तैनात थे.
  • एक जुलाई 1999 को दुश्मनों की गोली लगने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे.
  • मूलरूप से वह बदायूं के निवासी थे.
  • उनकी पत्नी ने बताया कि जब उनकी शहादत की खबर मिली तो वह बेहोश हो गई थीं.
  • उनकी पत्नी ने ये भी बताया कि सरकार ने उनकी पूरी तरह से मदद की है.

उनके लिए परिवार और घर से बढ़कर देश था. उन्होंने परिवार को हमेशा देश के बाद रखा. उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उनका एक बेटा था व एक बेटी पेट में थी, उन्होंने अपने बच्चों को पिता की वीरता की बातें सुनाकर बड़ा किया है. उनका सपना है कि उनकी बेटी भी सेना में जाकर देश की सेवा करे .
- गुड्डो देवी, शहीद की पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details