उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस : बरेली में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने फहराया तिरंगा - स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम

देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर बरेली के पुलिस लाइन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने परेड की सलामी ली. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है.

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित.
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित.

By

Published : Jan 26, 2021, 12:57 PM IST

बरेली : देशभर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम है. इसी क्रम में बरेली की पुलिस लाइन में भी गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली. वहीं पुलिस की विभिन्न टीमों ने इस दौरान हैरतअंगेज करतब दिखाए. साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया. स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ ही देश के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर तरह की संभव कोशिश करेगी कि देश के साथ-साथ आम जनता का भी विकास हो.

72वें गणतंत्र दिवस पर परेड.

परेड पर कोरोना गाइडलाइन का असर
इस बार के गणतंत्र दिवस की परेड पर भी कोरोना का असर दिखाई दिया. परेड में शामिल पुलिसकर्मी मुंह पर मास्क लगाकर परेड कर रहे थे. साथ ही परेड में पुलिस कर्मियों की संख्या भी इस बार कम थी. अमूमन परेड में 12 प्लाटून रहती थी, मगर इस बार 11 प्लाटून ही शामिल थी. परेड के लिए ट्रैक को भी पहले की अपेक्षा कुछ छोटा किया गया था. पहले एक प्लाटून में 24 पुलिसकर्मी शामिल रहते थे, मगर इस बार 21 ही थे. परेड की अगुवाई कर रही बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर बन्दना शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में गणतंत्र दिवस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है हम उतने ही उत्साह और पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. फिलहाल जो भी गाइडलाइन है उसके मद्देनजर हम परेड करवा रहे हैं और सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं.

72वें गणतंत्र दिवस पर परेड.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति
परेड के बाद पुलिस लाइन के ग्राउन्ड में विभिन्न स्कूली बच्चों ने राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति, महिला उत्थान विषयक अनेकों एक के बाद एक बड़े मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिन्हें मौजूद जनसमुदाय ने खूब सराहा और कलाकरों का तालियों की गड़गड़ाहट से भरपूर उत्साहवर्धन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details