उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मी सहित बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बरेली में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
बरेली में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

By

Published : Jul 6, 2020, 7:27 PM IST

बरेली: जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंर्तगत चौकी चुरैली डाम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंर्तगत चौकी चुरैली डाम पर दो बाइकों पर सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश भागने में सफल हो गए, जबकि एक बदमाश आमिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. सभी घायलों को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मुुठभेड़ में एक बदमाश आमिर, चौकी इंचार्ज सकतावत सिंह, थाना नबाबगंज और सिपाही अकुंश थाना बहेड़ी गोली लगने से घायल हुए है, जिन्हें ईलाज के लिये सीएचसी बहेड़ी भेजा गया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसओ नबाबगंज, एसओ बहेड़ी और एसओ देवरनियां मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं. फरार बदमाशों की घेराबन्दी जारी है.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आमिर नबाबगंज का निवासी है. आमिर के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के प्रयास, गैंगस्टर समेत आठ मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश आमिर नबाबगंज थाना क्षेत्र से वांछित चल रहा था, जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. आमिर अपने साथियों के साथ मिलकर राह चलते लोगों के साथ लूटपाट करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details