बरेली:क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
बरेली: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से हुआ घायल - पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पुलिस की गोली लगाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार.
जानें क्या है पूरा मामला-
- 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- देवशरण नाम के बदमाश को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.
- पुलिस की मानें तो ये बदमाश काफी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से वांछित चल रहा था.
- बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को पकड़ने की कोशिश की.
- पुलिस को देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
- जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया.
- पुलिस को मदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.
- बदमाश पर अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है.