उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेतन न बढ़ने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों ने दिया धरना - श्री सिध्दि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज में धरना प्रदर्शन

बरेली के श्री सिद्धि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज में वेतन न बढ़ने से नाराज कर्मचारियों ने कॉलेज पर धरना दिया. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन बढ़ाने की मांग करते हैं तो नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है.

etv bharat
श्री सिध्दि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज

By

Published : Aug 17, 2022, 7:07 PM IST

बरेलीः भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना टोलप्लाजा के पास स्थित श्री सिध्दि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज के गेट पर धरना दिया. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन बढ़ाने की मांग करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां दी जाती हैं. बेरोजगारी का फायदा उठाकर निजी संस्थान कर्मचारियों शोषण कर रहे हैं. नियम के विपरीत मनमाने ढंग से वेतन देते हैं.

कर्मचारी

श्री सिद्धि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें साढ़े चार हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है. जब वह वेतन बढ़ाने की मांग करते हैं, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां दी जाती हैं. प्रबंधन की धमकियों से ऊबकर ही गेट पर धरना दिया है. वहीं, धरना देखते ही कॉलेज प्रबंधन ने भोजीपुरा व इज्जतनगर थाने से पुलिस फोर्स बुला लिया. लेकिन कर्मचारी प्रदर्शन करते रहे. कर्मचारियों ने कहा कि अब आर पार की जंग लड़ेंगे.

पढ़ेंः मेरठ कॉलेज शुरू करने जा रहा Bachelor in Physical Education course, निखरेंगे खिलाड़ी

कॉलेज के प्रशासानिक अधिकारी रजत मेहरोत्रा ने बताया कि कर्मचारियों को कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया है. अधिकांश कर्मचारियों का इंक्रीमेंट लग चुका है, जिनका नहीं लगा है वह कल बृहस्पतिवार तक आवेदन कर सकते हैं. जांच में सही पाये जाने पर उनका भी इंक्रीमेंट कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details