बरेलीः भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना टोलप्लाजा के पास स्थित श्री सिध्दि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज के गेट पर धरना दिया. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन बढ़ाने की मांग करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां दी जाती हैं. बेरोजगारी का फायदा उठाकर निजी संस्थान कर्मचारियों शोषण कर रहे हैं. नियम के विपरीत मनमाने ढंग से वेतन देते हैं.
श्री सिद्धि विनायक इंजीनियरिंग कॉलेज कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें साढ़े चार हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है. जब वह वेतन बढ़ाने की मांग करते हैं, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां दी जाती हैं. प्रबंधन की धमकियों से ऊबकर ही गेट पर धरना दिया है. वहीं, धरना देखते ही कॉलेज प्रबंधन ने भोजीपुरा व इज्जतनगर थाने से पुलिस फोर्स बुला लिया. लेकिन कर्मचारी प्रदर्शन करते रहे. कर्मचारियों ने कहा कि अब आर पार की जंग लड़ेंगे.