बरेली : जिले के बहेड़ी इलाके में तेंदुए के बाद अब जंगली हाथियों और अजगर के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि, इलाके में तीन जंगली हाथी देखे गये हैं. वहीं रिछा इलाके में एक विशालकाय अजगर भी देखा गया है. उधर, रिहाइशी इलाके में तीन जंगली हाथियों के आने की खबर के बाद वन विभाग के अधिकारियो में हड़कम्प मचा हुआ है. बता दें कि बहेड़ी में पिछले साल भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था. बीते साल हाथियों यहां हाथियों के हमले में 6 ग्रामीणों की मौत हो गई थी.
रास्ता भटकर बहेड़ी पहुंचा हाथियों का झुंड
जानकारी के मुताबिक तीन हाथियों का झुंड बहेड़ी और उत्तराखंड बॉर्डर पर देखा गया है. गांव में पहुंचने के बाद हाथियों के झुंड ने यहां जमकर उत्पात मचाया और कई हेक्टयर फलस को बर्बाद कर दिया. बीते साल भी उत्तराखंड के जंगलों से रास्ता भटकर हाथियों का एक झुंड बहेड़ी आ गया था. इन हाथियों ने बहेड़ी इलाके में जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान हाथियों के हमले में यहां 6 ग्रामीण मारे गए थे. ऐसे में हाथियों के दोबारा इलाके में आने की खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग ने बहेड़ी और उत्तराखंड बॉर्डर से सटे गांवों में टीमों को तैनात कर दिया है. साथ ही हाथियों के झुंड पर नजर भी रखी जा रही है.