उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: नेपाली हाथियों ने वनरक्षक को उतारा मौत के घाट, डीएफओ पर हत्या का आरोप

नेपाल के हाथियों का बरेली में आतंक बढ़ता जा रहा है. जिले में एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने एक किसान और एक वन रक्षक को मौत के घाट उतार दिया है.

वनरक्षक की मौत.

By

Published : Jul 4, 2019, 9:31 PM IST

बरेली:नेपाल के हाथियों ने वन रक्षक को पैरों से कुचलकर मौत के घाट उत्तार दिया. वहीं वन रक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वनरक्षक की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.

हाथियों ने वनरक्षक को उतारा मौत के घाट.

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बहेड़ी में हाथियों ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद हाथियों को रेस्क्यू कर भगा दिया गया था फिर हाथी रामपुर पहुंच गए थे. रामपुर में भी हाथियों ने काफी आतंक मचाया था. इसके बाद वहां से हाथी किसी तरह फिर बरेली के शीशगढ़ पहुंच गए.

  • बरेली में इन दिनों नेपाल के हाथियों ने आतंक मचा रखा है.
  • हाथियों ने एक वन रक्षक को मौत के घाट उतारा.
  • वन रक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है.

वनरक्षक की पत्नी का आरोप है कि-

  • हेमंत को हर समय परेशान किया जाता था.
  • हाथियों को भगाने के लिए भी सबसे आगे हेमंत को रखा गया.
  • हेमंत को बिना किसी हथियार के यहां तक के डंडा भी नहीं दिया गया था.
  • उनके पति को जानबूझ कर हाथियों के पास वीडियो बनाने के लिए भेजा गया.
  • डीएफओ खुद दूर खड़े रहे. इसके कारण हाथियों ने हेमंत को कुचल दिया.

पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. अगर डीएफओ या उनकी टीम इस मामले में दोषी होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील पांडे, पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details