उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्ण हुआ 62 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण, 110 की स्पीड से दौड़ी स्पेशल ट्रेन

शनिवार को पूर्वोत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर आशुतोष पंत के साथ पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड के विद्युतीकरण के पूर्ण होने के पश्चात विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया.

110 की स्पीड पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन
110 की स्पीड पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Mar 14, 2021, 11:32 AM IST

बरेली:रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) और पूर्वोत्तर रेलवे के रेल प्रबंधक ने शनिवार को इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया. इस दौरान बरेली के इज्जत नगर से चलकर विशेष ट्रेन से अधिकारियों ने पीलीभीत-टनकपुर के बीच गति परीक्षण भी किया. 110 किलोमीटर प्रतिघन्टा की गति से सीआरएस गाड़ी को दौड़ाया गया.

110 की स्पीड पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन
दरअसल, करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है. इस मौके पर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने पीलीभीत-टनकपुर तक गति परीक्षण भी किया. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आलाधिकारियों ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से किया गया.
110 की स्पीड पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन

इस मौके पर विशेष निरीक्षण ट्रेन टनकपुर से सांय 7 बजकर 8 मिनट पर चलकर लगभग 62 किमी की दूरी 40 मिनट में तयकर पीलीभीत पहुंची. इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया. गौरतलब है कि विद्युतीकरण का कार्य पिछले वर्ष जून माह में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत करीब 70 करोड़ आई है.

110 की स्पीड पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन
उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड के मध्य पड़ने वाले पीलीभीत, न्यूरिया हसनपुर, खटीमा, टनकपुर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारों, पुलों, सब स्टेशन पाॅवर हउसे का भी गहन निरीक्षण किया गया.110 की स्पीड पर दौड़ी ट्रेननिरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर/पूर्वोत्तर रेलवे एके शुक्ला, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर/रेल विद्युतीकरण परियोजना एसके दुबे, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/इज्जतनगर सतेन्द्र कुमार सिंह समेत रेल विद्युतीकरण, लखनऊ एवं मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details