बरेली:रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) और पूर्वोत्तर रेलवे के रेल प्रबंधक ने शनिवार को इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया. इस दौरान बरेली के इज्जत नगर से चलकर विशेष ट्रेन से अधिकारियों ने पीलीभीत-टनकपुर के बीच गति परीक्षण भी किया. 110 किलोमीटर प्रतिघन्टा की गति से सीआरएस गाड़ी को दौड़ाया गया.
पूर्ण हुआ 62 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण, 110 की स्पीड से दौड़ी स्पेशल ट्रेन - pilibhit-tanakpur rail section
शनिवार को पूर्वोत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर आशुतोष पंत के साथ पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड के विद्युतीकरण के पूर्ण होने के पश्चात विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया.
110 की स्पीड पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन
इस मौके पर विशेष निरीक्षण ट्रेन टनकपुर से सांय 7 बजकर 8 मिनट पर चलकर लगभग 62 किमी की दूरी 40 मिनट में तयकर पीलीभीत पहुंची. इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया. गौरतलब है कि विद्युतीकरण का कार्य पिछले वर्ष जून माह में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत करीब 70 करोड़ आई है.