उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बिजली विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई, काटेगा बकायदारों का कनेक्शन

लंबे समय से बिजली का बिल न जमा करने वालों के खिलाफ अब ऊर्जा विभाग सख्त हो गया है. ऊर्जा विभाग ने बिल जमा न करने वाले पांच किलोवाट से अधिक क्षमता वाले बकायेदारों का कनेक्शन काटने की योजना बनाई है.

मुख्य अभियंता एसके सक्सेना.

By

Published : Jul 8, 2019, 11:01 PM IST

बरेली: बिजली का बिल न जमा करने वालों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिया है कि जिन उपभोक्ताओं ने पांच किलोवॉट का कनेक्शन ले रखा है और जिनका बिजली का बिल 10 हजार से ज्यादा का बकाया है उनका कनेक्शन तुरंत काट दिया जाएगा.

बिजली विभाग ने की करोड़ों की वसूली.

जिले के मुख्य अभियंता एसके सक्सेना ने बताया कि-

  • जिन उपभोक्ताओं का 10 हजार से ज्यादा का बिल बकाया है उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.
  • जिले में नवंबर 2018 से यह कार्रवाई चालू है.
  • विभाग के अधिकारियों ने ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर ली है.
  • जिले में करीब 60 हजार कनेक्शन हैं.
  • नवंबर से लेकर मार्च तक 25 हजार कनेक्शन की पहचान भी कर ली गयी है.
  • 1069 बिजली बिल बकायेदारों पर विभाग का करीब 35.91 करोड़ बकाया है.
  • विभाग ने 1457 उपभोक्ताओं से करीब 14.65 करोड़ की वसूली की है.
  • यह कार्रवाई आने वाले दिनों मे उन लोगों पर भी जारी रहेगी जिनका एक किलोवॉट का कनेक्शन है.
  • ऊर्जा मंत्री के आदेश के बाद इस कार्रवाई ने तेजी पकड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details