बरेली:पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने जा रहा है. इसके लिए मंडल के 17 रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है. पहले चरण में बरेली के दो रेलवे स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट को बनाया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल में 85% इलेक्ट्रिक यात्री ट्रेनें चलाई जा रही है. जिसमें तेल के मुकाबले एक तिहाई खर्चा आ रहा है. इसी के साथ इन चार्जिंग प्वाइंट पर आम व्यक्ति भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज कर सकते हैं.
Electric Charging Point: रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट, आम व्यक्ति कर सकेंगे अपनी गाड़ियों को चार्ज - Electric charging point at railway station
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वांइट बनाएगा. इन चार्जिंग प्वाइंट का प्रयोग आम जनता भी कर सकेगी. यह प्वाइंट 2024 तक बन कर तैयार हो जाएंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि इज्जत नगर मंडल में 85% इलेक्ट्रिक यात्री ट्रेन और लगभग 60% इलेक्ट्रिक माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं. इसमें फ्यूल के मुकाबले एक तिहाई खर्चा आता है. इतना ही नहीं 2024 तक बरेली के दो स्टेशनों पर आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी बनकर तैयार हो जाएंगे. जहां आम व्यक्ति अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकेंगे.
बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इज्जत नगर मंडल के 17 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है. जिन पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. पहले चरण में बरेली के सिटी स्टेशन और इज्जत नगर स्टेशन पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे. ताकि आम व्यक्ति अपनी गाड़ियों को आसानी से चार्ज कर सकें. अनुमान है कि जनवरी 2024 तक चार्जिंग स्टेशन बंद कर तैयार हो जाएंगे. आने वाले समय में पूरी तरह से पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा. फ्यूल की जगह इलेक्ट्रिक से ट्रेनों के चलाने से लगभग एक तिहाई खर्चा कम आता है.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में धूल फांक रहीं लाखों की इलेक्ट्रिक कूड़ा गाड़ियां, चार्जिंग पॉइंट न होने के कारण शो हुआ फ्लॉप