बरेली :स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किए गए बरेली जिले को बहुत जल्द एक नई सौगात मिलने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार की फास्टर एडॉप्शन एंड मनुफैक्चरिंग हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स योजना के तहत जिले को स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है. शासन की अनुमति मिलते ही शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
बरेली को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात. पॉल्युशन मुक्त होगा शहर
शहर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. यह स्मार्ट बसें पॉल्युशन मुक्त होंगी. इस मामले को लेकर शहर के नगर आयुक्त को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
यह होंगे फायदे
स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के चलने से शहर प्रदूषण मुक्त तो होगा ही वहीं सरकार को भी काफी बचत होगी. इन बसों को एक बार चार्ज करके 120 से 150 किमी का सफर आसानी से तय किया जा सकता है. इन बसों के चलने के बाद डीजल की बचत भी होगी.
32 सीटें होंगी बसों में
जानकारी के मुताबिक शहर में चलने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में करीब 32 सीटें होंगी. सभी बसें आरामदायक होंगी, यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी बसों के लिए जगह-जगह चार्जिंग पॉइन्ट भी बनाने की व्यवस्था की जाएगी.
18 जुलाई को इस संबंध में एक लेटर आया था. इसमें आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत कुछ जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का आदेश दिया गया था. आदेश मिलने के बाद अधिकारियों संग बैठक की जा रही है.
-ईश शक्ति कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त