उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, मतगणना जारी - बार एसोसिएशन चुनाव 2021-22

यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) से पहले बरेली में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद आज वोटों की मतगणना चल रही है. वहीं, 66 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कुछ ही घंटों में सार्वजनिक होगा. इस चुनाव में कुल 2056 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

बरेली में बार एसोसिएशन चुनाव
बरेली में बार एसोसिएशन चुनाव

By

Published : Dec 21, 2021, 10:24 AM IST

बरेली:यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) से पहले बरेली में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद आज वोटों की मतगणना चल रही है. वहीं, 66 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कुछ ही घंटों में सार्वजनिक होगा. इस चुनाव में कुल 2056 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. चुनाव अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव 2021-22 के लिए कल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने के बाद आज मतों की गणना जारी है और कुछ ही समय में परिणाम आ जाएंगे. इस चुनाव में खड़े हुए 66 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2056 वोटरों को करना था और सभी ने अपने वोट डाले हैं. ऐसे में परिणाम आने के बाद ही जीत-हार का फैसला होगा.

अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, मोतीराम मौर्य, शशिकांत शर्मा और श्याम नंदन गंगवार ने सामने-सामने हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उदयवीर सिंह, अजय कुमार निम व राकेश श्रीवास्तव. उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह, विजयपाल अमित सक्सेना व अनुपम अग्रवाल. सचिव पद पर वीपी ध्यानी, शेर सिंह व मोहम्मद असलम, शशिकांत तिवारी, धर्मवीर गुप्ता,संजय वर्मा.

बरेली में बार एसोसिएशन चुनाव

इसे भी पढ़ें - दीक्षांत समारोह से पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी कुलपति का फूंका पुतला

संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर अजय प्रकाश शर्मा व संजीव कुमार ने नामांकन कराया. कोषाध्यक्ष पद पर सुनील सिंह नेगी व दीपक पांडे सामने . संयुक्त सचिव प्रशासन पर श्रीओमजय मृत्युंजय मिश्रा, अमरदीप सक्सेना व महिला उम्मीदवार निशा शर्मा सामने सामने है.

सचिव प्रकाशन के पद पर अमर सिंह व राकेश बाबू आर्य. वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हेतु विनोद सिंह व अनूप दीक्षित जबकि कनिष्ठ सदस्य हेतु प्रमिला सिन्हा, सलीम, विराट कनौजिया, प्रवेंद्र कुमार सिंह, आदिवीर, अजय कुमार मौर्य व अनूप सिन्हा ने दावेदारी की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details