बरेलीः जिले में एक बुजुर्ग की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग का कसूर इतना था कि उनका बेटा हिंदू दोस्त के साथ मोहल्ले में घूम रहा था. दबंगों इसका विरोध करते हुए उसके बेटे के साथ मारपीट की. बुजुर्ग पिता बेटे को बचाने पहुंचा तो दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र (baradari police station area) के रहने वाले सरताज (60) के बेटे शाहरुख की दोस्ती एक हिंदू लड़के से है. वह हिंदू लड़का आए दिन शाहरुख के साथ उनके मुस्लिम मोहल्ले में घूमने आता है. इसका उसके पड़ोस में रहने वाले दबंग मुस्लिम विरोध करते थे. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात जब शाहरुख अपने दोस्त के साथ गली में घूम रहा था तो हत्यारोपी राशिद सहित कई आरोपियों ने उसे रोक लिया. आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे. आरोप है कि बेटे के साथ मारपीट की जानकारी होने पर जब सरताज उन्हें बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लाठी-डंडों से पीटकर सरताज की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.