उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

70 साल का बुजुर्ग 6 माह से धरने पर, जानें क्या हैं मांग - बरेली में 6 माह से धरना

बरेली के दामोदर पार्क में योगी और मोदी की तस्वीर लिए 70 साल का बुजुर्ग 6 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. इनका आरोप है कि इनकी जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है. आरोप है कि सभी बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बुजुर्ग ने मोदी और योगी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

6 माह से धरने पर बैठा पीड़ित.
6 माह से धरने पर बैठा पीड़ित.

By

Published : Apr 3, 2021, 2:01 AM IST

बरेलीः जिले के फरीदपुर के रहने वाले बुजुर्ग नरेश पाल गुप्ता ने कहा कि फरीदपुर में उनकी बेशकीमती जमीन है. आरोप है कि भू-माफिया अनिल राणा और उसके गुर्गों ने पुलिस की मदद से इस जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत उन्होंने सभी बड़े अधिकारियों से की, परंतु आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए इंसाफ की आस में पिछले 6 महीनों से धरने पर बैठे हुए हैं.

धरने पर बुजुर्ग.

उन्होंने कहा भू-माफिया अनिल राणा के खिलाफ बरेली जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. भू-माफिया के डर से फरीदपुर में अपना मकान छोड़कर बरेली में किराए के मकान में रह रहे हैं. इनकी मांग है कि हमारे प्रकरण की सीबीआई या अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके लिए उन्होंने मोदी और योगी को पत्र भी लिखा है. इस मामले में पुलिस जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

इसे भी पढ़े- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10 फीसद आरक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details