बरेली:साहब हमें थाने न भेजो, हमें थाने जाने से डर लगता है, थाने में पुलिस वाले हमें डांट कर भगा देते हैं. यह कहना है सिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति का. जिन्होंने मंगलवार को बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिलकर गांव के ही दबंगों की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग उनके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और पुलिस उनकी नहीं सुन रही है. वहीं, बुजुर्ग दंपति की फरियाद सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने मामले की बुजुर्ग दंपति की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के लिलौरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग सोम पाल ने कुछ समय पहले अपने गांव में एक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर मकान बनाकर वह परिवार के साथ रहते हैं. सोमपाल का आरोप है कि जमीन बेचने वाले व्यक्ति की मौत के बाद उसके (विक्रेता) परिवार के दबंग लोग उस जमीन को हड़पना चाहते हैं और मकान को खाली कर कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर दबंग आए दिन बुजुर्ग दंपति को परेशान और मारपीट करते हैं. इसकी शिकायत बुजुर्ग दंपति ने कई बार सिरौली थाने में पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने दंपति की नहीं सुनी और उनकों डरा कर थाने से भगा दिया.
थाने जाने से दंपति को लगता है डर:उत्तर प्रदेश में कहा जाता है कि अगर आपको न्याय चाहिए तो पुलिस के दरबार यानी की थाने जाइए. सिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग दंपति थाने जाने के नाम से डरने लगते हैं. दंपति साफ-साफ थाने जाने को मना करते हैं. उनका कहना है कि जब भी वह थाने जाते हैं तो उन्हें डांट कर भगा दिया जाता है. इसलिए उन्हें थाने न भेजा जाए.