बरेली:शहर में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बरेली: पॉश कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति की सिर कुचलकर हत्या - bareilly crime
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. गुलमोहर पार्क के राजेन्द्र नगर में एक घर में बुजुर्ग दंपति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.
![बरेली: पॉश कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति की सिर कुचलकर हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3940563-thumbnail-3x2-vgf.jpg)
बुजुर्ग दंपति का सिर कुचलकर की निर्मम हत्या.
घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी.
जानें क्या है पूरा मामला
- गुलमोहर पार्क राजेन्द्र नगर में एक घर में डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.
- नीरज सत्संगी और उनकी पत्नी रूपा की बीती रात सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.
- पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि रूपा सत्संगी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.
- कॉलोनी के लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो जमीन पर दोनों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे.
- पड़ोसियों ने फिर 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी.
घटना देखकर लगता है कि धारदार हथियार से दंपति की हत्या की गई है. हम मौके पर पहुंचे तो रूपा सत्संगी की मौत हो चुकी थी, जबकि उनके पति नीरज सत्संगी की सांस चल रही थी. पुलिस ने ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
-मुनीराज, एसएसपी