बरेली:जिले के फरीदपुर से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी बस राजस्थान के अजमेर में एक ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार को मृतकों के शव उनके घर फरीदपुर पहुंचे.
अजमेर सड़क हादसा: 8 मृतकों के शव पहुंचे बरेली, मचा कोहराम - अजमेर सड़क हादसा
बरेली जिले के फरीदपुर से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी बस राजस्थान के अजमेर में एक ट्रक से जा भिड़ी, जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शव उनके घर फरीदपुर पहुंचे. शव देखते ही घरों में कोहराम मच गया.
![अजमेर सड़क हादसा: 8 मृतकों के शव पहुंचे बरेली, मचा कोहराम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4543965-thumbnail-3x2-i.jpg)
अजमेर सड़क हादसे में बरेली के आठ लोगों की मौत.
अजमेर सड़क हादसे में बरेली के आठ लोगों की मौत.
क्या है पूरा मामला
- मामला बरेली जिले के फरीदपुर तहसील के फर्रखपुर मोहल्ले का है.
- जहां 21 सितंबर को आठ लोग पूरे परिवार के साथ रोजी रोटी की तलाश में बस से गुजरात जा रहे थे.
- तभी बस जैसे ही राजस्थान के अजमेर पहुंची थी कि बस ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से बस ट्रक से जा भिड़ी.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हो गए.
- हादसे में घायल करीब आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
- घायलों को अजमेर के ही अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
- बस में मौजूद सवार मंजूर अली का कहना है कि बस का ड्राइवर शराब पिये हुए था और ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. इसी वजह से यह हादसा हो गया.
- पुलिस ने सभी शवों का अजमेर में ही पोस्टमार्टम कराया.
- पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
इस हादसे में आठ लोगों की मौत की सूचना मिलने पर मैं मृतकों के घर गया और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. पूरी घटना से शासन को अवगत करवा दिया गया है. सभी गुजरात में ईंट-भट्टे पर काम करते थे.
-विशु राजा, एसडीएम