बरेली: ईद-उल-अजहा का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ शहर में मनाया गया. इस अवसर पर ईदगाह और सभी मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी. नमाज अदायगी के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बरेली: हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्योहार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शहर में पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया. शहर की मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई और लोगों ने अमन चैन की दुआ भी मांगी. इस अवसर पर प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की थी.
धूमधाम से मनाई गई बकरीद.
इसे भी पढ़ें :-बरेली: बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार, ढाई लाख तक के बकरे बिके
बकरीद के अवसर पर लोगों ने मांगी दुआ-
- बरेली शहर के बाकरगंज ईदगाह में सुबह से ही रौनक दिखाई पड़ रही थी.
- सभी ने नगर के विभिन्न मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की.
- इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के नमाजी ईदगाह के मैदान में पहुंचे.
- इस मौके पर बरेली के नगर निगम ने साफ-सफाई का पूरा जिम्मा उठाया था.
- नमाज के वक्त लोगों को ईद-उल-अजहा का फर्ज समझाया गया और सभी के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई.
- हज कमेटी के संस्थापक और समाज सेवी पम्मी खां वारसी ने बताया कि शहर में सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई.
- पूरे शहर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया गया है और लोगों में काफी उत्साह देखा गया.