बरेली:जिले में शराब तस्करी और अवैध शराब की बिक्री के पुराने मामले में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी दखल दे दिया है. दो गाड़ियों में आई लखनऊ की ईडी टीम ने वीर सावरकर नगर स्थित शराब कारोबारी अजय जायसवाल के घर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने घर की तलाशी ली और जरूरी दस्तावेज लेकर वापस लखनऊ रवाना हो गई.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अवैध शराब तस्करी और उसमें इस्तेमाल हुए अवैध धन के मामले में लखनऊ से दो गाड़ियों में आई ईडी टीम ने वीर सावरकर नगर के एक घर में छापा मारा. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम शराब तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में पूछताछ और शराब तस्करी के बड़े सिंडिकेट से जुड़े अजय जायसवाल नाम के एक व्यक्ति की तलाश में आई थी. इस व्यक्ति के तार बरेली और कानपुर में पकड़े गए कई ट्रक अवैध शराब से जुड़े थे.
बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी अजय जायसवाल का विवाद अपने परिवार से चल रहा है. अजय जायसवाल की पत्नी ने बताया कि ईडी की टीम ने घर की तलाशी ली. टीम कुछ जरूरी कागजात अपने साथ लेकर गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पति से उनका पांच साल से अलगाव है और कोर्ट में भी तलाक का केस चल रहा है. उनके आपराधिक कृत्य से उनका कोई लेना-देना नहीं है. अजय जायसवाल की पत्नी ने बताया कि उन्होंने ईडी की टीम को तलाक संबंधी कागजात भी दिखा दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:-प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, चरपाई से बांधकर परिजनों ने किया यूं स्वागत
वहीं ईडी के छापे से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. छापेमारी की खबर मिलने के बाद निकट के रिश्तेदार भी आ गए. रिश्तेदारों ने बताया कि पिछले पांच साल से अजय जायसवाल घर नहीं आया है. अजय जायसवाल की शराब तस्करी में समलित होने की उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है.