बरेलीः बरेली की सड़कों पर यातायात के नियमों का पालन न करना एक ई-रिक्शा वाले को महंगा पड़ गया. बहेड़ी में फोरलेन मार्ग पर शेरगढ़ चौराहे के पास ई-रिक्शा विपरीत दिशा से आ रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शे में बैठे तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ई-रिक्शे ने तोड़ा यातायात का नियम, चालक ने ऐसे भुगती सजा - अस्पताल
बरेली में कार ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. राहगीरों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे
यातायात नियम तोड़ना पड़ा महंगा
चालक की लापरवाही ने ई-रिक्शे में बैठे लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी. हालांकि, हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक्सिडेंट की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें कि आये दिन नाबालिग लड़के ई-रिक्शा चलाते देखे जा रहे हैं. इसके चलते ई-रिक्शे से हादसे होते रहते हैं.