बरेली: जिले के दुनका शाही थाना क्षेत्र के बसई गांव में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत युवक ने एक शिक्षण संस्थान में घुसकर वहां रखी किताबें फाड़ दीं. यही नहीं युवक ने संस्थान से 500 रुपये भी चुरा लिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
मामले की जानकारी होने पर गांव के लोगों में रोष व्याप्त हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर दुनका शाही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ मीरगंज रामानंद राय मौके पर पहुंच गए. सीओ ने मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी और दुनका शाही थाने की पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया. सीओ रामानंद राय ने सुरक्षा हेतु पीएसी और पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है. साथ ही आरोपी के घर के समीप भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.