बरेलीःजिले में कुत्तों के पिल्ले के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है. फरीदपुर थाना क्षेत्र में दो शराबी दोस्तों ने कुत्ते के दो पिल्लों के कान और पूंछ काट दिए. इतना ही नहीं आरोप है कि कान को शराबी चखना बनाकर खा गए. पीएफए (People for Animals) के रेस्क्यू प्रभारी नीरज पाठक की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीएफए(People for Animals) के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि फरीदपुर थाना क्षेत्र में कुत्ते के दो पिल्लों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है. धीरज पाठक का आरोप है कि फरीदपुर का रहने वाले मुकेश वाल्मीकि ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शराब के नशे में कुत्ते के 2 पिल्लों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. दोनों ने मिलकर एक पिल्ले के कान, तो दूसरे की पूंछ काट दी.