बरेली: जिले के नवाबगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर एमपी आर्य ने समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार को हराकर जीत हासिल की है. डॉ. एमपी आर्य का जहां यह तीसरा चुनाव था, तो वही समाजवादी पार्टी के भगवान शरण गंगवार 5 बार विधायक रह चुके थे लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा.
नवाबगंज विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर एमपी आर्य ने सपा के भगवत शरण गंगवार को मात देते हुए 9544 वोटों से जीत हासिल की. चुनाव में डॉक्टर एमपी आर्य को 110829 वोट मिले हैं. वही, दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार को 101285 वोट मिले.