उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से थर्राया शहर, जानिए क्या है वजह - बरेली मीरगंज थाना क्षेत्र

बरेली में एक दिलदहला देने वाली घटना हुई. प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़का-लड़की दोनों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

एसएसपी.
एसएसपी.

By

Published : Jan 28, 2021, 9:42 PM IST

बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिलदहला देने वाली घटना हुई. प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़का-लड़की दोनों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों के शवों को गले में रस्सी बांधकर एक पेड़ पर लड़का दिया, ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

जानकारी देते एसएसपी.
मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी दिव्यानन्द (19) का प्रेम-प्रसंग क्षेत्र के ही एक शख्स की पुत्री से चल रहा था. लड़की के परिजनों ने कई बार प्रेम-प्रसंग का विरोध करते हुए दोनों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं समझे. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को मार देने का प्लान बनाया. आज मौका पाकर जब दिव्यानन्द अपने खेत पर पानी लगा रहा था, तभी लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और उसे उठाकर अपने खेत पर ले आए. यहां पर लड़की को भी खेत पर बुला लिया गया. आरोप है कि जहां पहले दोनों की पीट-पीट कर हत्या की गई और बाद में दोनों के गले में रस्सी बांधकर खेत स्थित बकेन के पेड़ पर दोनों के शवों को लटका दिया गया.

पढ़ें: बेटे का पता बताने पर 50 हजार का इनाम


एसएसपी रोहित कुमार सजवाण और पुलिस क्षेत्राधिकारी रमानन्द राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसएससी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी अभी फरार हैं. एसएससी रोहित कुमार सजवाण ने थाना पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details