बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिलदहला देने वाली घटना हुई. प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़का-लड़की दोनों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों के शवों को गले में रस्सी बांधकर एक पेड़ पर लड़का दिया, ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
डबल मर्डर से थर्राया शहर, जानिए क्या है वजह - बरेली मीरगंज थाना क्षेत्र
बरेली में एक दिलदहला देने वाली घटना हुई. प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़का-लड़की दोनों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
एसएसपी.
पढ़ें: बेटे का पता बताने पर 50 हजार का इनाम
एसएसपी रोहित कुमार सजवाण और पुलिस क्षेत्राधिकारी रमानन्द राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसएससी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी अभी फरार हैं. एसएससी रोहित कुमार सजवाण ने थाना पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.