उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दांत उखड़वाने गई महिला से डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन देकर किया रेप, गिरफ्तार - बरेली

बरेली में डॉक्टर के पास दवा लेने गई महिला ने डॉक्टर नशीला इंजेक्शन देकर रेप का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दांत उखड़वाने गई महिला से डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन देकर किया रेप
दांत उखड़वाने गई महिला से डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन देकर किया रेप

By

Published : Nov 8, 2021, 11:40 AM IST

बरेली: इज्जत नगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर के पास दवा लेने गई महिला ने डॉक्टर नशीला इंजेक्शन देकर बलात्कार का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की कई दिनों से दांत में दर्द हो रहा था, जिसके बाद महिला सैदपुर हॉकिंस के डॉक्टर रविंद्र के पास अपने दांत की दवा लेने गई. प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की मानें तो 16 अक्तूवर को डॉ रविंद्र के पास अपना दांत दिखाने गई तो उसने दांत को उखाड़ कर दूसरा लगा कर ठीक करने की बात कही.

क्लीनिक में ही रेप का आरोप
पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह 16 अक्टूबर को डॉक्टर के पास अपना दांत उखड़वाने पहुंची तो उसने नशीला इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर दिया. फिर उसका दांत उखाड़ा. इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना लिया.

महिला को जब होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. शक होने पर महिला ने इसका विरोध करते हुए डॉक्टर से इसकी शिकायत करने की बात कही, तो डाक्टर ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी. इससे महिला घबरा गई और चुपचुप रहने लगी.और किसी से कोई शिकायत नहीं की.

इसे भी पढ़ें-बाप-बेटों ने मिल कर कथित तौर पर नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप

गुमसुम रहने पर पति को हुआ शक

दांतो के डॉक्टर के द्वारा बालात्कार करने के बाद पीड़िता डरी सहमी गुमसुम रहने लगी. पति ने जब उससे उसके चुप रहने का कारण पूछा तो महिला ने 3 नबंबर को सारी बात पति को बता दी. जिसके बाद पीड़िता ने इज्जत नगर थाने की पुलिस से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉ रविन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details