बरेलीः मीरगंज के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे राजश्री कॉलेज के डॉक्टर का शव हॉस्टल के बंद कमरे में मिलने से हड़ंकप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कर्मचारी नगर में किराए पर रहने वाले डॉ. अविनाश राठी मूल रूप से बागपत जिले के गांव गांगुली के रहने वाले थे. डाक्टर अविनाश के भाई प्रवीन राठी ने बताया कि वह राजश्री कॉलेज में डॉक्टर के पद पर तैनात थे. शुक्रवार रात को जब उनका दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
कर्मचारियों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो अविनाश का शव बेड पर पड़ा था. डॉक्टर की मौत की सूचना हॉस्टल वालों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंच गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.