उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: डीएम की अनोखी पहल, 'एक गांव-एक दिन' के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के बरेली में 'एक गांव-एक दिन' मिशन के तहत डीएम ने रुरिया गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को पशु जनगणना, क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट आदि के बारे में जागरूक किया. वहीं इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण भी किया गया.

etv bharat
गांव में चौपाल लगाकर डीएम ने ग्रामीणों से किया बातचीत

By

Published : Jan 9, 2020, 6:06 PM IST

बरेली: 'एक गांव-एक दिन' मिशन कायाकल्प के तहत डीएम ने ग्रामीणों को नववर्ष के अवसर पर उपहार स्वरूप योजनाओं की सौगात दी है. फरीदपुर के रुरिया गांव में डीएम ने प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया योजना के तहत खेल मैदान, पंचायत घर, बारात घर सहित उप स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया.

गांव में चौपाल लगाकर डीएम ने ग्रामीणों से की बातचीत.

डीएम ने की नई पहल
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अनोखी पहल शुरू की है. डीएम ने 'एक गांव-एक दिन' को कायाकल्प योजना के जरिए एक वर्ष में 300 गांव को संवारने का विश्वास दिलाया है. इस मौके पर जिलाधिकारी ने रुरिया गांव में चौपाल लगाकर गांव के लोगों से संवाद किया. ग्रामीणों ने संवाद के जरिए गांव में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निदान कराया.

ग्रामीण स्तर पर लोगों को किया जागरूक
डीएम ने गांव में पुनः पशु जनगणना, क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट, खाद के उत्पादन और ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक कर उन्हें योजनाओं के लिए प्रेरित किया. वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीडीओ श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि 'एक गांव-एक दिन' अभियान जिलाधिकारी के ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है. ग्राम पंचायतों के संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: बांग्लादेश में दौड़ेंगे इज्जतनगर रेल मंडल के टाइगर इंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details