उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: धार्मिक स्थल खोलने को लेकर डीएम-एसएसपी ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक - ssp shailesh kumar pandey

उत्तर प्रदेश सरकार के नए शासनादेश के तहत कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर धार्मिक स्थल 8 जून से खोले जाएंगे. इसको लेकर पुलिस लाइन स्थित सभागार में सभी धर्म के प्रमुख लोगों के साथ बैठक हुई.

डीएम-एसएसपी की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक.
डीएम-एसएसपी की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक.

By

Published : Jun 7, 2020, 7:35 PM IST

बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगभग ढाई महीने से सभी धार्मिक स्थल बंंद हैं, जो कुछ शर्तों के साथ 8 जून से खोल दिए जाएंगे. इसे लेकर एसएसपी और डीएम के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई, जिसमें सभी धर्मगुरू मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश सरकार के नए शासनादेश के तहत कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर धार्मिक स्थल 8 जून से खोले जाएंगे. इसी को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में सभी धर्म के प्रमुख लोगों के साथ बैठक हुई.

बैठक में सरकार के दिशा-निर्देशों को विस्तृत रूप से बताया गया और उसका पालन कराने की अपील की गई. सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई. बैठक से बाहर निकले श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी हुआ है, जिसके तहत कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होगा.

यूपी सरकार ने धर्मस्थलों के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश

  • सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए परिसरों में लोगों के लाइन में खड़े होने के निशान अंकित करना अनिवार्य होगा.
  • प्रवेश एवं निकास की यथासंभव अलग-अलग व्यवस्था भी होनी चाहिए.
  • कतारों में सभी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रहेंगे.
  • धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रकार के प्रसाद वितरण अथवा पवित्र जल के छिड़काव की अनमुति नहीं होगी.
  • श्रद्धालु एवं पुजारी एक-दूसरे को स्पर्श नहीं करेंगे.
  • परिसर के फर्श को विशेष रूप से कई बार साफ कराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details