उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : बरेली में 23 मई को डाले जाएंगे वोट - dm birendra kumar singh

सोमवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.

बीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Mar 10, 2019, 11:57 PM IST

बरेली: लोकसभा चुनाव की तारीखें का ऐलान हो गया है. जनपद में तीसरे चरण में 23 मई को वोट डाले जाएंगे. जनपद में कुल 31 लाख 11 हज़ार 780 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 14 लाख 13 हजार 180 महिला मतदाता है. कुल 1910 बूथों पर मतदान होगा. हॉकी प्लेयर गीता शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सियासी समर का रविवार को शंखनाद हो गया. चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बरेली में तीसरे चरण में चुनाव होगा. तीसरे चरण का चुनाव 23 मई को होना तय हुआ है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह

सोमवार को देश के प्रमुख चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. इसके लिए कल सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मीटिंग भी की जाएगी .

उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण कराए जाएगा. जो चुनाव आयोग की गाइडलाइन है उसके अनुसार ही चुनाव कराया जाएगा. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details